Alone Status in Hindi For Whatsapp

Feeling Alone Sad Status Shayari in Hindi 2022

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे Sad Status की पोस्ट में. इस पोस्ट में हमने Feeling Alone Sad Status दिए है जिसका इस्तेमाल आप Facebook, Whatsapp और Instagram पर कर सकते हो. दोस्तों अगर आप इंटरनेट पर Sad Status in Hindi, Feeling Alone Status या Dard Bhare Status सर्च कर रहे हो तो जरूर आपको किसी ने Hurt किया है है. इस पोस्ट में ऐसे हे खास स्टेटस दिए ये है. दोस्तों अगर आपको ये स्टेटस पसंद आये तो इन्हें शेयर जरूर करे.

अकेले रहने में और
अकेले होने में फर्क होता है
सब हमसे शिकायत करते हैं
क़ि हम पत्थर होते जा रहे हैं…
कोई इन हालातों से भी तो पूछो…
जो बद से बदतर होते जा रहे हैं …
दिल तो करता है ख़तम कर दूँ
ये दर्द से भरी ज़िन्दगी फिर ख्याल आता है
वो नफरत किस से करेंगे अगर हम ही न रहे इस जहाँ में
कहा था उन्होंने कि तुम ‪‎अलग‬ हो सबसे, ‪
हमें तो लगा था सिर्फ कहा है
पर उन्होंने तो कर भी दिया।
जिन्हें नींद नहीं आती उन्हीं को मालूम है
सुबह आने में कितने जमाने लगते हैं
#हमारे _पास तो बस #तेरी _यादें है,
#ज़िन्दगी तो उसे #मुबारक हो जिसके #पास तू है !!
सीख कर गयी हैं, वो मोहब्बत मुझसे..
जिससे भी करेगी बेमिसाल करेगी..!
वो शख्स एक छोटी सी बात पे यूँ चल दिया ,
जैसे उसे सदियों से किसी बहाने की तलाश थी .
उस हंसती हुई तस्वीर को क्या
मालूम की कोई उसे देख कितने रोता है
आज परछाई से पूछ ही लिया ,
क्यों चलते हो.. मेरे साथ..
उसने भी हंसके कहा ,
और कौन है…तेरे साथ !!
कुछ कह गए, कुछ सह गए,
कुछ कहते कहते रह गए..❗
मै सही तुम गलत के खेल में,
न जाने कितने रिश्ते ढह गए..‼️
रिश्तों को वक़्त और हालात बदल देते हैं…
अब तेरा ज़िक्र होने पर हम बात बदल देते हैं ..
बहुत भीड हो गई है लोगों के दिलों में…
इसलिए आजकल हम अकेले ही रहते हैं…!
कभी कभी नाराज़गी दूसरों से
ज्यादा खुद से होती है |
मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है ,
मेरे पास ताक़त नहीं किसी का दिल तोड़ने की……….❤️
प्यार था और रहेगा भी..
लेकिन बस अब बार बार टूटने की हिम्मत खत्म हो गयी है
डर में नही जी सकते के कब कौन बीच रास्ते साथ छोड़ जाए
अकेले का सफर कठिन है जानती हूँ
पर किसी के साथ रहकर भी
तन्हा महसूस करना ज़्यादा बुरा लगता है 😔
एक सफर जहां फिरसे सब
‘शून्य’ से शुरू करना होगा।
चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका,
डर है कहीं कह ना दे के ये हक तुम्हे किसने दिया। 😐
कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं
जब दिल भर जाता है तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं 👈
साजिशों का पहरा होता है
हर वक़्त रिश्ते भी बेचारे क्या करें,
टूट जाते हैं बिखर कर…
कुछ नहीं लिखने को आज….
न बात , न ज़ज्बात
चुप रहना मेरी ताक़त है कमज़ोरी नहीं,
अकेले रहना मेरी चाहत है,मजबूरी नहीं।
जब रिश्ते ही दम तोड़ चुके हों….
तो फिर प्यार, इजहार,गलती का अहसास ,
सही गलत कुछ भी मैटर नहीं करता। 💕
अकेले रहने का भी एक अलग सुकून हे |
ना किसी के वापस आने की उम्मीद,
ना किसी के छोड़ जाने का डर…..
फिर एक दिन ऐसा भी आया जिन्दगी में..
की मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया।
यक़ीं न आए तो इक बार पूछ कर देखो
जो हँस रहा है वो ज़ख़्मों से चूर निकलेगा…
मुझे भी अब नींद की तलब नहीं रही,
अब रातों को जागना अच्छा लगता है…
फिर से इस तन्हा रात में इंतज़ार है उस शख्स का,
जो कहता था तुमसे बात न करूँ तो सो नहीं पाता।
तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की #आहट से डर गया।
जिस क़दर उसकी क़दर की हमने,
उस क़दर बेक़दर हो गए हम।
सुना है प्यार में लोग जान तक दे देते है,
पर जो लोग वक्त नहीं देते वो जान क्या देंगे।
जिस क़दर उसकी क़दर की हमने,
उस क़दर बेक़दर हो गए हम।
मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है ,
मेरे पास ताक़त नहीं किसी का दिल तोड़ने की…….❤️
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं।
उसने‬ कहा तुम सबसे ‪‎अलग‬ हो, ‪‎
सच‬ कहा और कर दिया मुझे सबसे अलग |
“बात इतनी है के तुम बहुत दुर होते जा रहे हो…
और हद ये है कि तुम ये मानते भी नही….”
जो फ़ुरसत मिली तो मुड़कर देख लेता मुझे
एक दफा तेरे प्यार में पागल होने की चाहत मुझे आज भी हे !
उसकी मोहबत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन ,
दिल करता है के उम्र भर उसका इंतज़ार करू !
बड़ा अजीब ये दुनिया का मेला है
इतनी भीड़ में भी हमारा दिल अकेला है।
काश मेरा ये दिल पत्थर का होता
न धड़कता, न तड़पता।
तुम्हारे इश्क में कुछ इस कदर जल रहा हूँ
न धुआं निकल रही है, न ही दिख रही है राख।
एक घुटन सी होती है जीने में
जब कोई दिल में तो रहता है पर साथ नहीं
तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है,
नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है।
आज सारा दिन उदास गुजर गया,
अभी रात की सजा बाकि है….
मरता था जिनके लिए
वो अब मर गए है मेरे लिए.
दर्द जब हद से ज्यादा बढ़ जाए ,
तो वो ख़ामोशी का रूप ले लेता है
कैसे छोड दूं आखिर तुझसे मोहब्बत करना…
तू मेरी किस्मत में ना सही.. दिल में तो है
कैसे छोड दूं आखिर तुझसे मोहब्बत करना…
तू मेरी किस्मत में ना सही.. दिल में तो है
पास आकर सब दूर चले जाते हैं,
अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते हैं,
इस दिल का दर्द दिखाएँ किसे,
मल्हम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं।
उस दिन चैन तो तुम्हारा भी उड़ेगा
जिस दिन हम तुम्हे लिखना छोड़ देंगे |
तेरी याद में ज़रा आँखें भिगो लूँ,
उदास रात की तन्हाई में सो लूँ,
अकेले ग़म का बोझ अब संभलता नहीं,
अगर तू मिल जाये तो तुझसे लिपट कर रो लूँ।
दो पल भी नहीं गुज़रते तुम्हारे बिन,
ये ज़िन्दगी ना जाने कैसे गुज़ारेंगे!
कैसे गुज़र रही है सब पूछते है ,
कैसे गुजारता हु कोई नहीं पूछता |
काश ये दिल बेजान होता,
न किसी के आने से धडकता,
न किसी के जाने से तडपता…!
मोहबत के सफ़र में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोए रात थक कर सो गई..!
मुझे भी अब नींद की तलब नहीं रही,
अब रातों को जागना अच्छा लगता है…
जब मोहब्बत बे-पनाह हो जाये ना..
तोह फिर पनाह कही नही मिलती
वो मुझे भूल ही गया होगा,
इतनी मुदत कोई खफा नहीं रहता.
दर्द-ए-दिल को ताब आ जाए
जिसमे तुम हो काश कहीं से वो ख़्वाब आ जाए.
तुम्हारे बिना रह तो सकती हूँ…
मगर.. खुश नहीं रह सकती
कितना भी मुश्किल क्यूँ न हो सफ़र जिंदगी का,
मोहब्बत का साथ मिले तो आसानी से कट जाता है !
आरजू क्यों करूं, कि तुम मुझे चाहोगे उम्र भर…😘😍
इतना ऐतबार ही काफी है, कि मुझे भूल नहीं पाओगे उम्र भर…!😎😎
ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते..
लेकिन कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं
जो पूरी उम्र याद रहता है
उनको लगी खरोंच का पता पुरे शहर को है,
हमारे गहरे जख्म की कहीं चर्चा तक नहीं !!
वो मेरी मोहब्बत है,
और मैं सिर्फ उसकी एक आदत !
नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं,
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता !
जरूरी नहीं कि सारे सबक किताबों से ही सीखे
कुछ सबक जिन्दगी और रिश्ते सिखा देते हैं।
वो मन बना चुके थे दूर जाने का,
हमे लगा हमे मनाना नहीं आता
कितनी जल्दी फैसला कर लिया जाने का,
एक मौका भी नहीं दिया मनाने का
कोरा कागज़ था और कुछ बिखरे हुए लफ़्ज़…
ज़िक्र तेरा आया तो सारा कागज़ गुलाबी हो गया…!

उम्मीद करते है के आपको हमारे Alone Status पसंद आये होंगे और आप इसे जरूर शेयर करोगे |
Thanks For Visiting Unlimited – Alone Status in Hindi

Back to top button