अमर बलिदानी भगत सिंह के चरणों में कोटि-कोटि वंदन

मातृभूमि के प्रति शहीद भगत सिंह का प्यार,
त्याग और समर्पण असाधारण व वंदनीय था।
भगत सिंह के सर्वोच्च बलिदान से युवाओं में राष्ट्रभक्ति
का ऐसा ज्वार आया जिससे पूरे देश में स्वाधीनता की लहर और प्रचंड हो गयी।
महान राष्ट्रभक्त, अमर बलिदानी भगत सिंह के चरणों में कोटि-कोटि वंदन।