Best Instagram Captions in Hindi
आज के समय में हर कोई Instagram का इस्तेमाल कर रहा है उनके लिए हमने Instagram caption for girls and boys attitude लेकर आए हैं जिसे आप अपने किए गए Instagram post में caption के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं हमने यह कैप्शन कड़ी मेहनत से इकट्ठा किया है तो आपका यह फर्ज बनता है कि आप अपने मित्रों को भेजें.
जिंदगी को सफल बनाने के लिए
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है.
गिरगिट माहोल देख कर रंग बदलता हैं.
और इंसान मौका देख कर.
देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो!
क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं,
हैसियत पूछते हैं.
वो समझे थे तमाशा होगा,
हमने चुप रह के बाजी पलट दी !
मैंने भी बदल दिए हैं जिन्दगी के उसूल अब,
जो याद करेगा सिर्फ वही याद रहेगा !
प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो,
सिर्फ Attitude ही काफी है !
एक अलग पहचान बनाने सी की आदत है हमें,
जखम हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की
आदत है हमें..
शरीफ तो हम बचपन से थे पर
क्या करें? दिल तोड़ना लड़कियों ने
सिखाया हड्डी तोड़ना यारों ने सिखाया!
वक्त ने फंसाया है, लेकिन मै परेशान नहीं हूँ,
हालातों से हार जाऊं, मै वो इंसान नही हु.
रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं,
उसके लिए दिन भर “ईमानदारी” से जीना पड़ता हैं.
इतना Attitude किसे दिखती है पगली,
जितने Inch की तेरी कमर है
उतनी तो तेरे बाबू की Ex gf’s है.
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,
लोग हमे Bad Boy कहते है
रेगिस्तान भी हरे भरे हो जाते है जब Photos,
हमारे Mobile से Insta पर Upload हो जाते है.
हम दुनिया से अलग नहीं
हमारी दुनिया ही अलग है.
हमें बुरा न समझो जनाब
हम दर्द लिखते है देते नहीं.
देख भाई Caption मत देख
कुछ नहीं मिलेगा. ????
तुम जलते रहोगे आग की तरह
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।
खेल ताश का हो या जिंदगी का अपना इक्का,
तब ही दिखाना जब सामने Badshah हो.
हम शरीफ क्या हुए,
पूरी दुनिया बदमाश हो गई.
हमसे टक्कर की बात मत करो,
जिस दिन सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे.