शादी की सालगिरह पर खुबसुरत शुभकामना संदेश! – Anniversary Quotes in Hindi

शादी की सालगिरह पर खुबसुरत शुभकामना संदेश!

Happy Marriage Anniversary Quotes in Hindi

शादी की सालगिरह हर पति पत्नी के लिये बहुत ही ख़ुशी का मौका होता हैं। यह दिन इनके अलावा घर के सभी सदस्यों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होता है। इस दिन पति पत्नी एक ऐसे बंधन में बांध जाते हैं जो दिल से जुडा होता हैं। और उसके बाद वह अपनी पूरी जिंदगी एक साथ बिताते हैं फिर चाहे सुख हो या दुःख।

साल में बहुत बार हमारे परिवार और रिश्तेदारों की शादी की सालगिरह आती रहती है लेकिन हम उनको कुछ अच्छा संदेश लिखकर नहीं दे पाते है। इसलिए आज हम आपके लिए पेश करने जा रहे हैं शादी की वर्षगांठ की शुभकामनाये, Happy Marriage Anniversary Wishes Hindi Status, Wedding Anniversary Quotes in Hindi Font। इन मेसेज विशेष को आप अपने Wife, Husband, Parents, Friends, भाई, बहन, को सोशल साइट्स जैसे Whatsapp, Facebook, Twitter के जरिये Wish कर सकते हैं।

थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगाँठ!
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको;
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे;
खुदा वो जिंदगी दे आपको.
शादी की सालगिरह मुबारक हो!

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे,
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे!

फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी,
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ,
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं
शादी की सालगिरह मुबारक हो !

फूल से तुम महकते हो;
दिल तुम्हारा आबाद है ना;
चाँद से तुम चमकते हो;
रूह तुम्हारी शाद है ना;
आज तुम्हारी सालगिरह;
देखो हमको याद है ना.

ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो.
शादी की सालगिरह मुबारक हो.

आज खुशियों की कोई बधाई देगा;
निकला है चाँद तो दिखाई देगा;
अय दोस्त दोस्ती की है हमने आपसे;
आपका एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !

Wedding Anniversary Wishes in Hindi

आप दोनों का प्रेम और भावनाएँ सदा शिव पार्वती की तरह अमर रहे
आप दोनों को दाम्पत्य जीवन के वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएँ
Happy marriage anniversary

आप दोनों एक साथ कितने अच्छे लगते हो,
आप दोनों यूँही एक दूसरे से प्यार करते रहो,
आप दोनों का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो जाए,
हम माँगते है, भगवान से यही दुआ!!
Happy Marriage Anniversary

आप दोनों हमारे अजीज हैं!
जो खुशियों में रंग भरते हैं!
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे!
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं!!
HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY

आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
ख़ुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप ये जिन्दगी बिताएँ,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी ना छूटे!!
Happy Wedding Anniversary

जीवन की बगियां हरी रहें,
जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।

आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार
Wish you a very Happiest Marriage Anniversary

आप दोनों कौ शादी की सालगिरह पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाये
आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आये…
Happy Marriage Anniversary

Marriage Anniversary Wishes for friend in Hindi
शादी की सालगिरह एक के जीवन में सबसे खास दिनों में से एक है। यह विवाह के माध्यम से पति-पत्नी के बीच बनाए गए स्वर्गीय बंधन को मनाने का दिन है। यदि आप किसी ऐसे जोड़े के करीब हैं जो जल्द ही अपनी शादी की सालगिरह मनाने की योजना बना रहा है, तो आपको विशेष अवसर के लिए उन्हें कुछ विशेष शब्दों की इच्छा करने के लिए तैयार रहना चाहिए। आप अपने साथी को शादी की सालगिरह की शुभकामना देने वाले भी हो सकते हैं !

थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगाँठ
इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मों तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो
एक दूसरे के बिना हो आप अधूरे,
एक दूसरे के संग रहते हो पूरे,
हमेशा बना रहे आपका साथ,
बस यही है मेरे रब जी से माँग।
Happy Marriage Anniversary
खिलते रहो एक दूजे की आँखों में
महकते रहो एक दूजे के दिल में
बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में
प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में
हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे…
Happy Marriage Anniversary
एक-दूजे पर भरोसे से बना ये
प्यारा रिश्ता उम्रभर का
सलामत रहे हमेशा
शादी की वर्षगाँठ की आपको ढ़ेरो शुभकामना
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।

मैं आशा करते है कि हमारे द्वारा Marriage Anniversary Wishes in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।|
Thanks For Visiting Unlimited – Marriage Anniversary Wishes in Hindi

Back to top button