Bewafa Status In Hindi Download

Bewafa Status/Shayari -प्यार इश्क मोहब्बत इन सभी शब्दों को, सुनने में बड़ा अच्छा लगता है पर जब सच्चा प्यार नहीं मिल पाता हैं तो बड़ा दर्द होता है प्यार करना तो बड़ा आसान होता है पर उसे भुला देने में पूरी उम्र लग जाती हैं प्यार में बेवफा एक बड़ी आम बात हो चुकी है खासकर आजकल प्यार में धोखा बहुत ज्यादा हो रहा है

रोज़ रोते😓 हुए कहती है #ज़िन्दगी,
एक #बेवफ़ा के लिए मुझे #बर्बाद🙁 मत कर !!
तुम तो कहते थे🗣 हर शाम तुम्हारा #इंतज़ार करेगे,
अब बताओ तुम बदल गये😞 या तुम्हारे यहा #शाम😦 नहीं होती !!
ज़रा सा भी नहीं #पिघलता😫 दिल❤️ तुम्हारा,
इतना #कीमती _पत्थर कहा😓 से ख़रीदा !!
मुझको #छोड़ने की वजह 😧तो बता देते,
मुझसे #नाराज😨 थे या मुझ जैसे हज़ार😤 थे !!
Woh Mili Bhi To Kya Mili Ban Ke Bewafa Mili,
Itane To Mere Gunah Na The Jitni Mujhe Saja Milei.
वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली।
Bahut Ajeeb Hain Ye Mohabbat Karne Wale,
Bewafai Karo To Rote Hain Aur Wafa Karo To Rulate Hain.
बहुत अजीब हैं ये मोहब्बत करने वाले,
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं।
Yun To Hai Sabkuch Mere Pas Bas Dva-E-Dil Nahi,
Door Vo Mujhse Hai Par Main Us Se Naraaj Nahin,
Maloom Hai Ab Bhi Mohabbat Karta Hai Vo Mujhse,
Vo Thoda Sa Jiddi Hai Lekin Bevafa Nahin.
यूँ है सबकुछ मेरे पास बस दवा-ए-दिल नही,
दूर वो मुझसे है पर मैं उस से नाराज नहीं,
मालूम है अब भी मोहब्बत करता है वो मुझसे,
वो थोड़ा सा जिद्दी है लेकिन बेवफा नहीं।
Meri Nigahon Mein Bahne Wale Ye Aawara Sa Ashq,
Poochh Rahe Hai.. Palkon Se Teri Bewafai Ki Bajah.
मेरी निगाहों में बहने वाला ये आवारा से अश्क
पूछ रहे है पलकों से तेरी बेवफाई की वजह।
Rushwa Kyu Karte Ho Tum Ishq Ko, Ai Duniya Walo,
Mehboob Tumhara Bewafa Hai, To Ishq Ka Kya Gunah.
रुशवा क्यों करते हो तुम इश्क़ को, ए दुनिया वालो,
मेहबूब तुम्हारा बेवफा है, तो इश्क़ का क्या गनाह।
Khuda ने पूछा Kiya सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को,
#DiL💔 ने कहा #Mohabbat💝 हो जाए उसे भी।
#Bewafai का Mujhe… जब भी ख़याल आता है,
अश्क़ रुख़सार पर आँखों👀 से निकल जाते हैं।
Apne तजुर्बे की आज़माइश की Jeed थी,
वर्ना Humko था मालूम कि तुम #Bewafa👧 हो जाओगे।
मिल ही जाएगा Koi ना कोई #टूट के चाहने वाला,
अब Seher का शहर तो #Bewafa हो Nahi✖ सकता।
न कोई मज़बूरी है न तो लाचारी है,
#Bewafai उसकी पैदायशी बीमारी है।
इस तरह चुपचाप से बिताई है ज़िंदगी मैंने,
धड़कन को भी खबर न लगी कि दिल रो रहा है।
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी,
चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी !!
जिनकी हम जितनी Care करते हैं !
अक्सर वही लोग हमें नहीं समझते !!
रोया नहीं रुलाया गया हूँ मैं,
बना के पसंद फिर ठुकराया गया हूँ मैं !
मोहब्बत थी, तब तक चाँद अच्छा था
उतर गई, तो दाग भी दिखने लगे
सुना है लोग प्यार में जान भी दे देते हैं
जो मुझे वक़्त नहीं दे देते वो जान क्या देंगे
वो छोड़ के गए हमें
न जाने उनकी क्या मज़बूरी थी
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी
जब प्यार नहीं है तो भुला क्यों नहीं देते
ये ख़त किसलिए रखे हैं जला क्यों नहीं देते
इश्क में हर बात अजीब हुआ करती है
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है
Teri To Fitrat Thi
Sabse Mohabbat Karne Ki,
Hum Bewajah Khud Ko
Khush Naseeb Samjhne Lage.तेरी तो फितरत थी
सबसे मोहब्बत करने की,
हम बेवजह खुद को
खुश नसीब समझने लगे।
वफादार और तुम ?
ख्याल अच्छा है, बेवफा और हम?
इल्जाम भी अच्छा है.
हर किसी की जिंदगी का एक ही मकसद है,
खुद भले हों ✒ बेवफ़ा लेकिन तलाश वफ़ा की करते है.
पूछते है सब जब ✒ बेवफा था तो उसे दिल दिया ही क्यों,
किस किस को बतलाये उस शख्स में बात ही कुछ ऐसी थी
दिल नहीं देते तो जान चली जाती.
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नहीं कि वो ✒ बेवफ़ा होता है,देकर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है.
चलो छोड़ो ये बहस कि वफ़ा किसने की
और ✒ बेवफा कौन है
तुम तो ये बताओ कि आज ‘तन्हा’ कौन है.
हर कोई तेरे आशियाने का पता पूछता है
न जाने किस किस से वफा के वादे किये हैं तूने
उनकी नफरत बता रही है
हमारी मोहब्बत गज़ब की थी
जानकार भी तुम मुझे जान न पाए
आजतक तुम मुझे पहचान न पाए
खुद ही की बेवफाई तुमने
ताकि तुम पर इल्जाम ना आये
समेट कर ले जाओ
अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर
इनकी ज़रूरत पड़ेगी
वफ़ा निभा के वो हमे कुछ दे ना सके
पर बहुत कुछ दे गये जब वो ✒ बेवफा हुए.
तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी,
वरना हमको कहां तुम से शिकायत होगी,ये तो ✒ बेवफ़ा लोगों की दुनिया है,
तुम अगर भूल भी जाओ जो रिवायत होगी.
जो एक ✒ बेवफा से प्यार किया था,
न जाने क्या है?
उसकी उदास आंखों में,
वो मुँह छुपा के भी जाये तो बेवफा न लगे.
जिस किसीको भी चाहो वो ✒ बेवफा हो जाता है,
सर अगर झुकाओ तो सनम खुदा हो जाता है,जब तक काम आते रहो हमसफ़र कहलाते रहो,
काम निकल जाने पर हमसफ़र कोई दूसरा हो जाता है.
ये ✒ बेवफा, वफा की कीमत क्या जाने,
ये बेवफा गम-ए-मोहब्बत क्या जाने,जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर,
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने.
कोई रात से कह दो कि थम जाये
मैं आज ख्वाब में ज़िन्दगी जीने वाला हूँ
सच्ची मोहब्बत बस होती है
कभी मिला नहीं करती
कदम तो यूँ ही लड़खड़ा गये वरना सम्भलना हम भी जानते थे
ठोकर भी लगी उस पत्थर से जिसे हम अपना खुदा मानते थे
बदनाम क्यूँ करते हो तुम इश्क को
प्यार आपका चालू निकला इसमें इश्क का क्या कसूर ?
अकेले कैसे रहा जाता है
कुछ लोग यही सिखाने हमारी ज़िन्दगी में आते हैं
औकात नहीं थी ज़माने में जो मेरी कीमत लगा सके
कम्बख़्त इश्क में क्या गिरे मुफ्त में नीलाम हो गये
प्यार तो मेरा सच्चा था इसलिए आज भी तेरी याद आती है,
अगर तेरी बेवफ़ाई सच्ची है तो यादों में मत आना !!
पत्थर दिल हूँ फरेबी हूँ और बहुत ज़्यादा ज़िद्दी भी हूँ,
क्योंकि अब मासूमियत खो दी मैंने वफ़ा करते-करते !!
उन पंछियों को मैं कभी भी अपने दिल के पिंजरे में कैद नहीं रखता,
जो मेरे दिल के पिंजरे में रहकर किसी और के साथ उड़ने का ख़्वाब देखते हो !!
मैंने तो उसे हीरे की तरह तराशा तो बहुत था,
मगर वो जात की पत्थर थी और पत्थर ही रही !!
. मोहब्बत सच्ची रही और सनम बेवफा ना निकला,
ये कहानी कुछ अधूरी सी लगती है !!
मेरे दिल की हालत भी मेरे देश जैसी ही है,
जो भी हुक़ूमत करता है बर्बाद ही करता है !!
बहुत ही अजीब लड़की थी वो यार,
पहले मेरी ज़िन्दगी बदली फिर खुद ही बदल गयी !!
ज़्यादा कुछ तो नहीं माँगा था हमने तुमसे,
एक साथ ही तो माँगा था वो भी ना दे पाए तुम !!
. उसका प्यार भी बड़ा अजीब सा प्यार था,
धोखा भी खुद ही देती थी और इल्ज़ाम भी खुद ही लगाती थी !!
हमने तो कबके उतार दिए तेरी मोहब्बत के सारे क़र्ज़,
अब हो सकें तो मेरे ज़ख़्मो का हिसाब करदो !!
इस तरह खुद को ऑनलाइन दिखा कर मुझे ना तड़पा,
जब साथ छोड़ दिया है तो ब्लॉक भी मार दे !!
शायद परिंदो की फितरत से आए थे वो मेरे दिल में,
ज़रा से पंख क्या निकले आशियाना ही बदल लिया !!
हमें क्या मालूम था उनकी दुनियां में हम जैसे हज़ारों हैं,
हम ही पागल निकले जो उन्हें पाकर मगरूर हो गए थे !!
अब मायूस होकर क्यों बैठे हो उसकी बेवफाई पर ए दोस्त,
तुम खुद ही तो कहते थे वो सबसे अलग है !!
तेरे इश्क़ का सुरूर था जो खुद को बर्बाद कर बैठा,
वरना दुनियां आज भी तुझसे ज़्यादा मेरी दिवानी है !!
अगर नहीं था प्यार तो बता देती मुझको,
तेरी ख़ामोशी ने मेरी ज़िन्दगी को बर्बाद कर दिया !!
. जिसकी मोहब्बत में सारी हदें पार करदी थी कभी हमने,
आज उसी ने हमें हदों में रहना सिखा दिया !!

उम्मीद करते है के आपको हमारे लव स्टेटस पसंद आये होंगे और आप इसे जरूर शेयर करोगे |
Thanks For Visiting Unlimited – Love Status in Hindi

Back to top button