Bharat Bandh Whatsapp Status In Hindi

भारत बंद करके गरीब किसान बड़ा ही उदास है,सरकार से अपनी बात मनवाने का यह एक प्रयास है।
Bharat Bandh Shayari Status Quotes Slogans Image in Hindi – इस आर्टिकल में भारत बंद पर बेहतरीन शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.
भारत बंद करके गरीब किसान बड़ा ही उदास है,
सरकार से अपनी बात मनवाने का यह एक प्रयास है।
किसान की आह जो दिल से निकाली जाएगी
क्या समझते हो कि ख़ाली जाएगी
जब भी कोई नियम या कानून बनाइये,
उससे पहले जनता को उसके फायदें बताइये।
जो सरकार किसानों के दर्द को नही जान पायेगा,,
वो दुबारा कभी नही सत्ता में आयेगा।
मत मारो गोलियों से मुझे मैं पहले से एक दुखी इंसान हूँ,
मेरी मौत कि वजह यही हैं कि मैं पेशे से एक किसान हूँ
एक बार आकर देख कैसा, ह्रदय विदारक मंजर हैं,
पसलियों से लग गयी हैं आंतें, खेत अभी भी बंजर हैं
नंगे पैर बारिश में जब एक किसान खेतो में जाता है,
तभी महकता हुआ बासमती आपके घर आता है..
कभी सोचा है एक किसान के बगैर जिंदिगी क्या होगी..
ध्यान रहे की शरीर अत्याचार तो बर्दास्त कर सकता है,
लेकिन पेट की भूक नहीं ..!!
– हर किसान को सम्मान दे
हमारा देश सिर्फ जवानो और किसानो के कारण सुरक्षित है,
जरा सोचिए अगर इन् दोनों ने काम करना बंद कर दिया तो क्या होगा ??
कोई परेशान है कुर्सी के लिए..
कोई ख्वाहिशो के लिए..
और एक किसान परेशान है,
उधार के किश्तों और रोटी के लिए ..
मुफ़्त की कोई चीज बाजार में नहीं मिलती,
किसान के मरने की सुर्खियां अखबार में नहीं मिलती।
चीर के जमीन को, मैं उम्मीद बोता हूँ…
मैं किसान हूँ, चैन से कहाँ सोता हूँ…
किसान की समस्या खत्म नही होती,
नेताओ के पास पैकेज अस्सी हैं,
अंत में समस्या खत्म करने के लिए,
किसान चुनता रस्सी हैं.