Romantic Shayari
-
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा, कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
Read More » -
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है, हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
Read More » -
आपका चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता
आपका चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है
Read More » -
सौ बार मरना चाहा उनकी निगाहों
सौ बार मरना चाहा उनकी निगाहों में डूब के वो हर बार निगाहें झुका लेते हैं, मरने भी नहीं देते है
Read More » -
आखों की गहराई में तेरी खो जाना
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ तोड़ कर हदे मैं आज सारी अपना तुझे बना लेना चाहता
Read More » -
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो, भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।
Read More » -
कमाल की चीज है ये मोहब्बत
कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है, पर कभी खत्म नही हो सकती।
Read More » -
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का, कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो!
Read More » -
न जाने किस तरह का इश्क
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम, जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।
Read More » -
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है, हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
Read More »