Ganesh Ji Status In Hindi

दोस्तों आज हम गणेश जी के भक्तों के लिए बहुत ही शानदार और दमदार कलेक्शन Ganesh Ji Ke Status, Shayari आप सभी से शेयर करने जा रहे हैं दोस्तों आप इन Status और शायरी को Facebook, Whatsapp या किसी भी सोशल मीडिया साईट पर अपलोड कर सकते है, अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे.

“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ!
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”
शिवजी के प्यारे, लड्डु खा के मुशक सवारे…
वो है देवा गणेश हमारे…
श्री गणेशा देवा श्री गणेशा देवा… गणपति बाप्पा मौर्या…
ओम गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः गणपति बाप्पा मौर्या

गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा देखो कितना भोला भाला हैं
जब भी हम पर आए कोई मुसीबत
गणेश जी ने ही तो हमे संभाला हैं!

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे
मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत
करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर साथ ख़ुशियाँ
गणपती जी की होगी कृपा
हैं सब पर आशीर्वाद उनका
गणपति बाप्पा मोरया।
॥ॐ गं गणपतये नमः॥
॥ॐ श्री गणेशाय नमः॥
॥ॐ गजमुखाय नमः॥
॥ॐ लम्बोदराय नमः॥
॥ॐ वक्रतुण्डाय नमः॥
॥ॐ एकदन्ताय नमः॥
॥ॐ चतुर्होत्रै नमः॥
॥ॐ सर्वेश्वराय नमः॥
॥ॐ विघ्न नाशनाय नमः॥
॥ॐ गणाध्यक्षाय नमः॥
॥ॐ विकटाय नमः॥
॥ॐ विनायकाय नमः॥
॥ॐ कपिलाय नमः॥
॥ॐ गजकरणीकाय नमः॥
॥ॐ सुमुखाय नमः॥
॥ॐ सिद्धि विनायकाय नमः॥
!!! गणपती बाप्पा मोरया, मंगलमुर्ती मोरया !!!

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा..।।

शिवजी के प्यारे, लड्डु खा के मुशक सवारे,
वो है देवा गणेश हमारे श्री गणेशा देवा श्री गणेशा देवा।

आज से “GM” मतलब “Ganpati Bappa Morya”
और “GN” मतलब “Ganeshayah Namah”
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम।हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
आप बैंड-बाजा वाले तुम ढोल बजाओ,
लेकिन हम ऐसा डांस करेंगे $ कि गर्लफ्रेंड भी बोलनी चाहिए
कि देखो वो मेरा बॉयफ्रेंड डांस कर रहा है |
प्रेम क्या है यह खुद को किए बिना समझ में नहीं आता ~
वैसे ही गणेश जी का मतलब क्या ? है
मंदिर आए बिना पता नहीं चलता..|
तन मन से जो भी मांगोगे, वह मिलेगा
तुम्हें यह गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को अपने हर वक्त से प्रेम हैं
“ जय श्री गणेशाय नमः ”
खुशियां लाखों आए, गणपति बाबा आपके पास आए और आपके जीवन में आए
धन दौलत की बहार और गणेश जी की लाते हैं धन-दौलत का कारोबार..!!

मैं भी नहीं जाता हूं गणपति बाबा की वंदना और हम भी नाचते हैं और नचाते भी हैं
इसलिए ही तो बोलता हूं, मैं तुम्हें हर जगह *गणेशाय नमः*

सांसे अजीब सी चल रही है
दिल में कुछ हलचल होने लगी है
ढोल नगाड़े की आवाज आने लगी है
गणपति बाप्पा मोरिया कुछ ही पल में आने वाले हैं

एक, दो ,तीन ,चार गणपति की जय
जय कार पाँच, छः, सात, आठ गणपति है सबके साथ

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति

रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।
एक दो तीन चार.. गणपति की जय जय कार
पांच छे सात हाथ.. गणपति है सबके साथ।।
गणपति बाप्पा आये हैं साथ खुशहाली लाये हैं
गणेश जी के आशीर्वाद से ही हमने सुख के गीत गाये हैं।
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..।।
शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे,
अरज सुन मेरी , रिद्धि सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी,

सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया,
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया,
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया।

प्यार क्या है ये खुद किये, बिना कोई समझता नही,
वैसे ही मुंबई मतलब क्या ये गणपति बप्पा?
के आये बिना समझता नही।।
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।।
जब भी आते हैं खुशियाँ दे जाते हैं..
जब भी आते हैं आशीर्वाद का तोहफा लाते हैं..
जब भी आते हैं सफलता का मार्ग देते हैं..
ऐसा देवो देव को प्रणाम.. जय हो..
गणपति बाप्पा की.
आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,
आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो
Back to top button