Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi

Marriage anniversary wishes in hindi – शादी एक ऐसा रिश्ता हैं जो दो आत्माओ 💑 को जोड़े रखता हैं। शादी सात जन्मों का प्यार भरा रिश्ता हैं। शादी की सालगिरह हर एक के जीवन में सबसे खास दिनों में से एक है। शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝



चूँकि विवाह वर्षगॉठ पति पत्नी तथा उनसे जुड़े हर रिश्ते के लिए बहुत ही खास अवसर होता है इसलिए इस मौके पर दी जाने वाली शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं भी अत्यंत विशेष होनी चाहिए। यदि आप किसी ऐसे जोड़े के करीब हैं जो जल्द ही अपनी शादी की सालगिरह 💝 मनाने की योजना बना रहा है, तो आपको विशेष अवसर के लिए उन्हें कुछ विशेष शब्दों की इच्छा करने के लिए तैयार रहना चाहिए। मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी लैंग्वेज –

आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगाँठ !



जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको;
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे;
खुदा वो जिंदगी दे आपको.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
मेरी पत्नी मेरा पहला प्यार हो तुम,
मेरी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा इनाम हो तुम।
सिर्फ तेरे बिना अधूरा हूँ मैं,
क्योकि मेरा पूरा संसार हो तुम।
हैप्पी एनिवर्सरी!
ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो
शादी की सालगिरह मुबारक हो
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पायें,
हँसते-हँसते जिंदगी सवारें,
दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम,
खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें
हर रात के चाँद पर है नूर आपसे;
हर सुबह की ओस को गुरूर है आपसे;
हम कहना तो नहीं चाहते;
पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे.
मेरी ज़िन्दगी में आने का शुक्रिया और
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई !
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको;
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे;
खुदा वो जिंदगी दे आपको.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे
खुदा वो जिंदगी दे आपको
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

म आशा करते है कि हमारे द्वारा Marriage Anniversary Wishes in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।|
Thanks For Visiting Unlimited – Marriage Anniversary Wishes in Hindi

Back to top button