Latest Proud of indian army status in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए आर्मी के स्टेटस ले कर आये हैं आर्मी के लिए बहुत ही शानदार और दमदार कलेक्शन Indian Army Status and Images आप सभी से शेयर करने जा रहे हैं
दोस्तों आप इन status और शायरी को Facebook, Whatsapp या किसी भी सोशल मीडिया साईट पर अपलोड कर सकते है, अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे.
Latest Proud of indian army status in hindi
जब भी मैं अपने भारतीय सेना की बात करता हूं, तो मुझे यह गाना याद आता है.
सारे जहाँ से अच्छा , हिन्दुस्तान हमारा,
हम बुलबुले है इसकी , ये गुलिस्ताँ हमारा.
ऊन दो आँखों के आगे समंदर भी हारा होगा।
जब मेंहदी वाली हाथो ने मंगलसूत्र उतारा होगा
जब भर्ती हुआ फौज मे उसी दिन दो कफ़न खरीद लिये थे….
एक खुशियों को ओढ़कर दूसरा घरवालो को दे आये थे
खुमार तेरे #इश्क का ऐसा चढ़ा है #वतन
की #सुबह का पहला शब्द #वंदेमातरम् ही होता है
Indian Army 🇮🇳 Zindabad
और पढ़े:-
- Top 1100 + Bhagwa Raj Status
- श्री राम मंदिर पर जबरदस्त स्टेटस
- Top 1000+ Mahakal Status
- Motivational,Success Status
- 365 Day Top 1000+ Attitude Status
- 1000+ Top Love Status Collection
- 786 Really Miss You Status
- 800+ New Bewafa Emotional Status
- MOOD OFF Best Status Collection
- 1000 Best Sad Alone Status
- Top funny Status Collection
- Haryanvi Status
- इंडियन आर्मी स्टेटस इन हिंदी
- शेरदिल ब्राह्मण पंडित स्टेटस
न झुकने दिया #तिरंगे🇮🇳 को न युद्ध कभी ये हारे हैं✌
भारत माता तेरे वीरों ने #दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं👮
वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं 🙏🇮🇳
“सच्चे Senik अपनी आखिरी Saans तक लड़ते हैं
इसलिए नही कि वे अपने Saamne वालों से
नफरत करते हैं बल्कि इसलिए Kyuki
वे अपने पीछे खड़े लोगों से Pyar करते हैं।”
Indian Army
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन;
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।
हर Waqt मेरी आँखों में Deshprem का स्वप्न हो,
जब Kabhi भी मृत्यु आये तो Tringa मेरा कफन हो,
और Koi ख़्वाहिश नही Zindagi में,
जब कभी Janam लू तो भारत मेरा Vatan हो।
@Indian Army, Jai Hind
Border पे क्या खुब कहा Hamare एक Jawan ने
पाकिस्तानी Jawan को खुशनसीब। हो Tum जो।
शेरों शिकार Karte हो।हमे तो Roj कुते मारने पडते है।
Aao झुक कर करें Salam उन्हें जिनके हिस्से में ये
Mukaam आता है कितने खुशनसीब हैं
वो Log जिनका खून वतन के काम आता हैं!
मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा
या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,
लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा।
– कैप्टन विक्रम बत्रा, परम वीर चक्र-
शेरों के पुत्र शेर ही जाने जाते हैं !
लाखों के बीच फौजी पहचाने जाते हैं।
यदि कोई आतंकवादी जन्नत जाना चाहता है
हम भारतीय सेना उसे जन्नत पहुचाने के लिए
24 घंटे खड़े है।
एक फौजी कितना भी बूढ़ा हो जाये
कहलाता जवान ही है।
वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं..
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूं उन्हें सलाम ऐ वतन पर मिटने वालों,
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है…!!
जो पूरी रात जागते हैं जरूरी नहीं वो सिर्फ आशिक ही हो,
वो देश पर मर मिटने वाला जवान भी हो सकता है…
कौन कहता है पहली नजर में इश्क नहीं होता,
वतन से किया था आज तक वफा निभा रहा रहा हूं…
फौजी की मौत पर परिवार को दुख कम,
और गर्व ज्यादा होता है,
ऐसे सपूतों को जन्म देकर,
मां का कोख भी धन्य हो जाता है…
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं!!
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अब मन से भरा यह बताना चाहिए!
जब तक जिंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए,
और जब मरू दूध रंगे तिरंगा कफन चाहिए!
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,
यही तो मजा है #फौजी होकर जीने का ।।
#फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में #परिवार,
और दिल मे सारा #हिंदुस्तान रखते
हौसला #बारूद रखते हैं
#वतन के कदमो मे #जान मौजूद रखते हैं….
#हस्ती तक मिटा दे #दुशमन की
हम #फौजी है फौलादी #जिगर रखते हैं।
#जयहिंद 🇮🇳🙏 #Indian_Army 🚩
करता है तू छिपकर का हमला
ये तो कायरता की निशानी है
क्या भारत इसका जबाब न देगा
ये समझना तेरी अब नादानी है
वो जिंदगी ही क्या जिसमें देशभक्ति ना हो.!!
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो.!!
हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,
वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया.
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना
जय हिन्द
मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं.
जय हिन्द
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं.
जय हिन्द
हम चैन से सो सके,
इस लिए वो लड कर जीत कर सो गया
इस देश का सच्चा बेटा था
वो भि, जो आज शहिद हो गया ..
पुलवामा श्रद्धांजलि
जिक्र अगर असली हीरो का होता है,
तो जुवां पर नाम इस देश के वीरों का होता है।
हमारा झण्डा इसलिए नहीं फहराता कि हवा चल रही होती है,
ये हर उस जवान की आखिरी साँस से फहराता है
जो इसकी रक्षा में अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देता है।
कभी सनम को छोड़ के देख लेना,
कभी शहीदों को याद करके देख लेना,
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,
मेरी तरह देश से कभी इश्क करके देख लेना..
***वंदे मातरम ***
न सर झुका है कभी..और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें…सच में ज़िन्दगी है वही.
आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे ,
शहीदों की कुर्बानी बदनामी ना होने देंगे ,
बच्ची है जो एक बूंद भी लहू की तब
तक भारत माँ का आँचल नीलाम ना होने देंगे !
आओ देश का सम्मान करें ,
शहीदों की शहादत याद करें ,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हम हिंदुस्थानी अपने हाथ धरें .
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करे !
मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहू इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए
जय हिन्द
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ए
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का ।।
मरने के बाद भी जिसके नाम में जान है
ऐसे जाबांज फौजी हमारे भारत की शान है!!
प्रेम दिवस कैसे मनाता,
जब चारो तरफ गम के बादल छाए थे ..
नमन हैं मेरा उन शहिदो को,
जो तिरंगा ओढ कर आए थे ..
पुलवामा श्रद्धांजलि
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है !!
और पढ़े:-
- Top 1100 + Bhagwa Raj Status
- श्री राम मंदिर पर जबरदस्त स्टेटस
- Top 1000+ Mahakal Status
- Motivational,Success Status
- 365 Day Top 1000+ Attitude Status
- 1000+ Top Love Status Collection
- 786 Really Miss You Status
- 800+ New Bewafa Emotional Status
- MOOD OFF Best Status Collection
- 1000 Best Sad Alone Status
- Top funny Status Collection
- Haryanvi Status
- इंडियन आर्मी स्टेटस इन हिंदी
- शेरदिल ब्राह्मण पंडित स्टेटस