लक्ष्मीबाई को उनकी बलिदान दिवस पर कोटि कोटि नमन

समस्त विश्व को वीरता का मार्ग दिखाने वाली शौर्य, तेज, दया, करुणा और राष्ट्रभक्ति का जज्बा रग-रग में रखने वाली वीरांगना झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई को उनकी बलिदान दिवस पर कोटि कोटि नमन।
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.