Maa Status in Hindi for Whatsapp
जब भगवान ने माँ बनाई,
उसने मुझे सबसे अच्छी वाली दी…!!
मां सबकी जगह ले सकती है,
पर मां की जगह कोई नही ले सकता…!
एक माँ का दिल एक गहरी खाई है,
जिसके तल पर आपको हमेशा माफी मिलेगी…!!
Maa Shayari In Hindi
वक्त बदला लोग बदले जो नहीं बदला,
वो थी सिर्फ मेरी माँ…!!
Love you Maa ????????
घर की माँ को खुश रखो,
मंदिर वाली माँ अपने आप खुश हो जाएगी…!!
माँ का होना भी,
किसी खजाने से कम नहीं है…!!
Love you Maa ????????
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ…!!
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ से माँ टूट जाती है…!!
अगर माँ है तो,
किसी और सुपरहीरो की क्या जरूरत…!!
कोई फर्क नहीं पड़ता आपकी उम्र कितनी है,
कभी कभी आपको सिर्फ माँ की ही जरूरत होती है…!!
मां का दिन नही होता,
मां से हर दिन होता है…!
दिल तोड़ना कभी सीखा ही नही मैने
क्योंकि प्यार करना मां से सीखा है…!
जब दवा काम नही आती,
तब मां की दुआ काम आती है…!
सुकून लिखूं या “मां” !
बात तो एक ही है…!
जिसके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हु,
मैं खुद से पहले अपनी मां को जनता हु…!
मां के बगैर घर सुना होता है,
और बाप के बगैर जिंदगी…!
मां के लिए मैं क्या लिखूं यारो,
मैं खुद मां की लिखावट हु…!
मुस्कुराती मां हैं,
और सुकून हमे मिलता है…!
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,
जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई !
हालात बुरे थे मगर रखती थी अमीर बनाकर,
हम गरीब थे ये बस हमारी माँ जानती थी !
क्या रखा है दुनिया संसार में,
हम तो पागल हैं अपनी मां के प्यार में !