Motivational Status Hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए एक से बढ़कर एक 1000+ मोटिवेशनल स्टेटस ले कर आये हैं
जीवन में प्रेरणा के लिए बहुत ही शानदार और दमदार कलेक्शन
Motivational,Success,Inspirational Status आप सभी से शेयर करने जा रहे हैं दोस्तों आप इन Status और शायरी को Facebook, Whatsapp या किसी भी सोशल मीडिया साईट पर अपलोड कर सकते है, अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे.
हाथों 🖐️ की लकीरों पर ज़्यादा विश्वास 💨 नहीं किया करो
क्यूंकि नसीब उनका भी होता है जिनके हाथ 🙏 नहीं होते।
लोग क्या कहेंगे
यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया ?
सपना हमेशा बड़ा देखो दोस्तों,
#चाँद नहीं भी मिला तो क्या हुआ
#आसमान तक तो पहुंचोगे।
जब भी तुम्हे लगे कि सब कुछ ख़तम हो गया,
अब कोई भी option नहीं बचा,
तो याद रखना की ये वही पल है
जहाँ तुम्हारी ज़िंदगी एक नया मोड़ लेने वाली है।
नशा दौलत का नहीं,
#कामयाबी का रखो ज़िद
#मोहब्बत की नहीं,
मंजिल की रखो।
मुश्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो
कि जीतो तो भी इतिहास और हारो तो भी इतिहास।
जीतता वही है जो अंत तक लड़ता है,
चाहे वो PUBG हो या Zindagi
मिली है ज़िन्दगी तो कोई मकसद भी रखिये
सिर्फ मोबाइल में Chatting करके वक़्त
गवाना ज़िन्दगी नहीं है।
सारी *दुनिया कहती है हार मान लो लेकिन दिलधीरे से* कहता है एक बार और *कोशिश कर तू ज़रूर कर सकता है।
दीपक *बोलता नहीं उसका प्रकाश उसका Parichay देता है
ठीक उसी *प्रकार आप Apne बारे में कुछ ना बोले
अच्छे Karm *करते रहे वही आपका परिचय देंगे।
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने
जश्न मनाया था| अपना जीवन ऐसे जियो कि
तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी
कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है|
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।
छोड़ दिया मेने लोगों के पीछे चलना
मेने जिसको जितना ज्यादा इज्जत दी
उसने मुझे उतना ही गिरा हुआ समझा
खुद का बेस्ट वर्शन बनो
किसी और की डुप्लीकेट कॉपी नहीं
जेब खाली हो फिर भी मना करते नही देखा
मैंने पिता से अमीर इंसान नहीं देखा
लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती हैं,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती हैं.
जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे
उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक देना चाहिए
खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले,
खुदा बन्दे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या हैं.
ताकत अपने लफ्जों में डालो आवाज में नहीं,
क्यूंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं।
विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं
तो कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं…..!!!!!!
काँटों पर चलने वाले अपनी मंजिल पर जल्दी पहुँचते हैं
क्योंकि कांटे क़दमों की रफ़्तार बढ़ा देती है..
ये राहें ही ले जायेंगी मंजिल तक हौसला रख !
कभी सुना है कि अँधेरे ने सवेरे होने ना दिया..!!
हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहें,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं..
कोई इतना अमीर नहीं की अपना पुराना वक्त खरीद सके,
कोई इतना गरीब नहीं की अपना आने वाला वक्त न बदल सके..!
जहाँ सम्मान ना हो वहां कभी जाना नहीं चाहिए,
जो अपमान करे उसे कभी बुलाना नहीं चाहिए..
हो लगन दिल में तो मंजिल का पता मिलता है,
ढूंढने वाले को तो पत्थर में भी खुदा मिलता है..!!
जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,
जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,
बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,
जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।
हाथों 🖐️ की लकीरों पर ज़्यादा विश्वास 💨 नहीं किया करो
क्यूंकि नसीब उनका भी होता है जिनके हाथ 🙏 नहीं होते।
खोटा सिक्का 😶 जो समझते थे मुझे
आज मैं उनका ध्यान ✌️ तोड़ आया हूँ,
जिंदगी की राहों में सफ़र 🛤️ लम्बा था मेरा
इसलिए क़दमों के निशान 👣 छोड़ आया हूँ।
ऊँचे ख्वाबों 💭 के लिए
दिल ♥️ की गहराई से काम 😏 करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती सफलता 🏆 किसी को
मेहनत की आग में दिन रात जलना 🔥 पड़ता है।
चले हैं जिस सफ़र 🚕 पर उसका कोई अंजाम तो होगा
जो हौंसला 🖐️ दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा,
जो दिल ♥️ में ठान ही ली है कामयाबी ✌️ को अपना बनाने की
तो कोई न कोई इंतजाम 💦 तो होगा।
सोच अच्छी होनी चाहिए
क्यूंकि नजर का इलाज तो
मुमकिन है पर
नजरिये का नहीं
भीङ में खङा होना मकसद नहीं हैं मेरा….,
बल्कि भीङ जिसके लिए खडी है वो बनना है मुझे
हर तमन्ना पूरी करने के सपने हर शख्स सजाता है!
लेकिन मजबूत इरादे वाला ही उन्हें पूरी कर पाता हैं!
अच्छी किताबे और अच्छे लोग तुरन्त समझ में नही आते,
उन्हें पढ़ना पड़ता हैं.
कोशिश कर, हल निकलेगा,
आज नही तो, कल निकलेगा.
सब्र रख ये मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,
जो आज मुझे देख कर हँसते हैं
कल मुझे देखते ही रह जायेंगे।
हर आदमी अपनी ज़िन्दगी में हीरो हैं
बस कुछ लोगो की फिल्मे रिलीज़ नहीं होती
खुशिया मिल जाएगी एक दिन, रोते रोते ही सही,
कमजोर दिल के हैं वो, जो हँसने के सोचते नही.
अच्छी हो अगर नीयत,
तो नसीब कभी बुरा नहीं होता।
अभी काँच हूँ तो चुभ रहा हूँ,
जिस दिन आईना बन जाऊँगा उस दिन पूरी दुनिया देखेगी।
आँधियों को जिद हैं जहाँ बिजलियाँ गिराने की,
मुझे भी जिद हैं , वही आशियाँ बसाने की
वजह से तो डूबता हैं हर कोई,
बेवजह डूबो तो कुछ बात बने।
मुजे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग,
पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे…..!!!!
इंतजार करने वालो को सिर्फ उतना ही मिलता हैं,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं.
वो खुद ही तय करते है, मंजिल आसमानों की,
परिंदों को नही दी जाती है, तालीम उड़ानों की
सफलता तुम्हारा परिचय दुनिया से करवाती हैं,
और असफलता तुम्हे दुनिया का परिचय करवाती हैं
अपनी कामयाबी को इतना छोटा ना समझो,
सिर्फ नसीब वालों को ही नसीब होती है यह।
ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में बड़े बड़े
तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में।
ये क्या सोचेंगे? वो क्या सोचेंगे? दुनिया क्या सोचेगी?
इससे ऊपर उठकर कुछ सोच,
जिन्दगीं सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी…!!
अगर आप जीत जाओगे तो आप निखर यार
आप हार जाओगे तो समझदार बन जाओगे 👍
कॉन्फिडेंस यह नहीं है कि लोग आपको पसंद करेंगे ही,
कॉन्फिडेंस यह है कि जब वो पसंद ना भी करें,
तब भी आप ठीक हो।
हर छोटा बदलाव
बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।
जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता,
जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता।
जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है,
ये जानने वाला भी महान होता है।
लक्ष्य ना ओजल होने पाये।
कदम मिला के चल।
सफलता तेरे कदम छुएगी।
आज नही तो कल।।
अपने दोस्तों को समझकर चुनो ,
तुम वही बन जाओगे जैसे तुम्हरे दोस्त है।
जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नही करते हैं,
जब तक हमे वो काम नामुमकिन ही लगता है।
अगर तुम अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से नहीं जीओगे
तो लोग अपने तरीके तुम पर लाध देंगे।
लहरों को शांत देख कर ये न समझना की समंदर में रवानी नहीं है..
जब भी उठेंगे तूफान बन के उठेंगे..
अभी उठने की ठानी नहीं है।
मैं बड़ो कि इज़्जत इसलिए करता हु,
क्यूंकि उनकी अच्छाइया मुझसे ज़्यादा है।
और छोटो से प्यार इसलिए करता हु,
क्यूंकि उनके गुनाह मुझसे कम है।
उठाना खुद ही पड़ता है थका टुटा बदन अपना,
की जब तक साँसे चलती है कन्धा कोई नही देता।
मुस्कुराना तो मेरी शख्सियत का एक हिस्सा है दोस्तों,
तुम मुझे खुश समझ कर दुआओ में भूल मत जाना।
जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है…
सरल शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं !!
हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो,
लेकिन हर दिने में कुछ न कुछ अच्छा होता है।
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी,
फर्क तो सिर्फ रंगों का है।
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर,
और अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर…!!
याद रखना सपनें तुम्हारे हैं
तो पुरा भी तुम ही करोगे ना तो हालात
तुम्हारे हिसाब से होंगे और ना ही लोग…!!
“गलतियां इस बात का प्रमाण हैं
कि आप कोशिश कर रहे हैं।”
बड़ा पाने के लिए ,
बड़ी मेहनत चाहिए होती है।
मंज़िल तक पहुंचते-पहुंचते ,
बड़ी परीक्षाएं होती है।