Radha Krishna Love Status in Hindi
Radha Krishna Love Quotes in Hindi : दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से राधा कृष्ण लव कोट्स हिंदी लाये हैं जो भी लोग Radha Krishna Quotes in Hindi ढूंड रहे थे खास उनको यह राधा कृष्ण कोट्स हिंदी बहुत पसंद आने वाला है । जैसे की आप सभी लोग जानते हैं की जब कभी भी अमर प्रेम की दास्ताँ का जिक्र हुआ है राधा कृष्ण की प्रेम कहानी सदियों से चर्चा में रही हैं। हिन्दू धर्म में सच्चे प्रेम की कहानी का उदाहरण राधा कृष्ण का मिलना और फिर बिछड़ जाना हमेसा चर्चा में रही हैं । इसी लिए हम लाये हैं Radha Krishna Love Quotes in Hindi जो आपको राधा कृष्ण की प्रेम कहानी से झुड़े हैं ।
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता !
*************************************
पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत,
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत !!
*************************************
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी !
*************************************
पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत,
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत !!
*************************************
ना विवाह है ना फेरे है
बस एहसासों से हम तेरे है ।
|| राधे राधे ||
*************************************
कितना बेबस हो जाता है इंसान
जब किसी को खो भी नहीं सकता
और उसका हो भी नहीं सकता
*************************************
प्रेम यदि पक्का हो तो
विवाद चाहे कितना भी गहरा हो,
संबंध शेष रह ही जाता है।
*************************************
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी
*************************************
श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है।
*************************************
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है।
।।जय श्री कृष्णा राधे राधे।
*************************************
जानते हो कृष्ण, क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं?
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है।
|| श्री राधे कृष्ण ||
*************************************
अभी तो बस इश्क़ हुआ है कान्हा से
मंजिल तो वृंदावन में ही मिलेगी।।
।।राधे राधे।।
*************************************
बड़ा मीठा नशा है कृष्ण की याद का
वक्त गुजरता गया और हम आदि होते गए।
।।जय राधे कृष्णा।।