Raksha Bandhan-wishes-in-hindi
रक्षा बंधन की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ( Happy Raksha Bandhan )
हर वर्ष भाई और बहन के प्यार को बढ़ाने वाला यह पर्व भारत में मनाया जाता है | इस पर आपके लिए लायें है Best Wishes on Raksha Bandhan in Hindi यह पर्वत श्रावण महीने में तीज के बाद आता है यह श्रावण महीने में मनाया जाता है | और यह वह दिन होता है जिस दिन बहन भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है और भाई उसको खुशहाली और रक्षा करने की जिम्मेवारी और वचन देता है | इससे बहन-भाई के बीच प्रेम में वृद्धि होती है और भारत में सभी राज्यों में रक्षाबंधन का पर्व खुशहाली से मनाया जाता है | तो अब आप Raksha Bandhan Wishes Hindi Mai पढिये
Rakhi Hindi Shayari रक्षाबंधन शायरी हिंदी राखी हार्दिक शुभकामनाएं
सूरज की तरह चमकते रहो,
फूलों की तरह महकते रहो, यही दुआ है इस बहन की
आज कि आप सदा खुश रहो।
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
आया राखी का त्यौहार, छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
Happy Raksha Bandhan in Hindi
चंदन का टीका औ रेशम का धागा,
सावन की सुगंध औ बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।।
राखी की हार्दिक शुभकामनाएं
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।।
आज राखी का दिन मेरे लिए बहुत ख़ास है
मेरी बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ मेरी बहना,
ये तेरा भाई हमेशा है तेरे पास !
राखी पर बहन भाई के लिए शायरी
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार.
राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएँ…
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी.
हैप्पी रक्षाबंधन
Happy Raksha Bandhan in Hindi
बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा हैं,
तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं.
रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
फूलों का तारों का सबका कहना है;
एक हजारों में मेरी बहना है; सारी उमर हमें संग रहना है;
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!
रब करे तुझे खुशियाँ आपर मिलें,
तेरी गर्लफ्रेंड बाँध दे तुझको राखी,
तुझे एक बहन का प्यार,
और मुझे भी अपना पुराना यार मिले.
हैप्पी रक्षा बंधन…
Rakhi Jokes In Hindi
दोस्त तुम्हारे ख़ातिर गलियाँ फूलो से सजा रखी हैं,
हर मोड़ पर ख़ूबसूरत लड़कियाँ बैठा रखी हैं,
जाने किस गली से आप गुजरेंगे इसलिए,
हर लड़की के हाथ में राखी थमा रखी हैं.
रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ…
भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने मां को बनाया
और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया।।
Raksha Bandhan Best Wishes in Hindi
चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना
आई है राखी लेकर भाई-बहन के प्यार का तराना
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं..
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
सावन का माह झरे रिमझिम फुहार
रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार
नये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन
सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार
#रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई
हम हर रोज चीजों को हासिल करते हैं और खोते हैं।
लेकिन मुझ पर भरोसा रखो।
आप मुझे कभी नहीं खोएंगे।
मैं हमेशा आपके लिए यहीं रखूंगा।
#रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं..
राखी लेकर आए आपके जीवन में खुशियाँ हजार
रिश्तों में मिठास घोल जाए, ये भाई-बहन का प्यार|
ये लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है
“खुश किस्मत होती है,
वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
लडना झगडना फिर प्यार से मनाना तभी तो
इस रिश्ते में इतना प्यार होता है ।”
मेरी प्यारी बहना, खुश तू सदा ही रहना,
हर वक़्त मिल-जुल के रहने का वादा है, मेरा राखी है,
स्वीकार और वादा है, रक्षा का मेरी बहना तू और तेरी यादें हैं
मेरे लिये एक अमूल्य गहना.
राखी की शुभ कामनायें|
मेने तो यु ही पूछा था कि कयु Aayi हो इस Dharti पर
वो पगली मुस्कुरा के Pyaar से बोली आप के लिए मेरे भैया|
सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी-सी तान हो या तीखी धुन.
उजियारा हो या अंधकार, किनारा हो या बीच धार|
“वो बचपन की शरारते,
वो झूलों पे खेलना वो माँ का डांटना,
वो पापा का लाड पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार.
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनायें ।”
“यह लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है ।”
लड़ना झगड़ना हैं इस रिश्ते की शान
रूठ कर मनवाना ही तो हैं इस रिश्ते का मान
भाई बहनों में बसती हैं एक दूजे की जान
करता हैं भाई, पूरे बहनों के अरमान।।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो
बहना बोली कलाई पीछे करो पहले रुपए हजार दो
आया राखी का त्यौहार
छाई खुशियों की बहार
एक रेशम की डोरी से बांधा
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार
आपके लिए मेरा यह दिल…
यही दुआ करता है की…
कामयाबी आपके कदम चूमें…
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों।।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं 2020