shradhanjali Status In Hindi
इस लेख में श्रद्धांजलि व शोक संदेश, मैसेज, शब्द (Condolence Message in Hindi) लिखे गएँ है। हाँ ! ये सन्देश नियति को तो नहीं टाल सकते पर कुछ भावभरे शब्दों के द्वारा दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देकर उनके आत्मीयजनों के दुःख को शब्दों के द्वारा बाँट सकते हैं।
भगवान दिवंगत आत्मा को शन्ति दे,
भावभीनी यादपूर्ण श्रद्धांजलि
हम ईश्वर से यह प्रार्थना करते हैं,
कि आपकी माँता को स्वर्ग में स्थान मिलें,
आपके लिए दिल से प्रार्थना है की स्वयं का और परिवार का ख्याल रखें,
वह एक अद्भुत महिला थीं। उनको शांति मिले ॐ शांति।
उनके जाने का दुःख जितना आपको है,
उतना शायद ही किसी को हो,
परन्तु दुःख की इस घड़ी में,
आप स्वयं को कमज़ोर न समझिये,
हम सब आपके साथ हैं,
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वालों की याद आती है
हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे।
भगवान जो करता है उसके पीछे कुछ न कुछ छिपा होता है,
हो सकता है कि इस बार उसने आपकी माँ के लिए फैसला किया हो,
ताकि वह आराम कर सके,
भगवन आपकी माताजी की आत्मा को शांति दें
यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं..
यह खबर सुनने के लिए वास्तव में चौंकाने वाली है
मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं
आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले ।
हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं******
अभी अभी मुझे यह
दुःखद समाचार प्राप्त हुआ,
इस दुःख भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को साहस दे ..ॐ शान्ति ॐ
मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं
भगवान् आपको साहस प्रदान करे
अकेले अब हो जाना चाहिए
कोई भी व्यक्ति वास्तव में अकेला नहीं है;
जो लोग अब तक गूंज नहीं रहते हैं
हमारे विचारों और शब्दों के भीतर वो कौन हैं
हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे.
नियति के आगे किसी की नहीं चली है,
इस बार उसने एक दिव्यात्मा को अपने चरण में शरण दी है,
उस दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्राप्त हो।
उसकी अद्भुत और कोमल आत्मा को याद करना
हमेशा हमारे दिल में रहेगा।
शायद वह शांति से आराम कर रही है!
प्रिय की आत्मा को शांति से विश्राम दिया जा सकता है,
मेरी प्रार्थनाएं उसे हमारे निर्माता की यात्रा पर
मार्गदर्शन करने में मदद कर सकती हैं।
हम गहराई से पीड़ित हैं और इस क्षण को
महसूस करने वाले शब्दों को व्यक्त करने
में कोई मदद नहीं मिलती है। गंभीर सांत्वना!
धरती पर माँ सबसे महंगी है।
कोई भी और कुछ भी हमारी प्यारी
माँ के नुकसान से पैदा हुए शून्य को नहीं भर सकता।
होनी को कौन टाल सकता है,
प्रकृति के सामने हर जीव-निर्जीव बेबस है,
आपके पिताजी की आत्मा को शांति मिले,
ईश्वर इस दुख की घड़ी में आपको धैर्य तथा शक्ति दे।
बगीचे मे फूल तो सिर्फ कुछ दिनों के लिए खिलता है,
भगवान तो सिर्फ उन्हे अपने पास बुलाता है,
जो उसे सबसे प्यारा लगता है।
उनका प्यार हमेशा हमारी यादों में रहेगा,
हम आपके हालिया नुकसान के बारे में बहुत दुखी हैं,
वे आज भी सूक्ष्म रूप से हमारे बिच मौजूद हैं,
उनका आशीष आप और आपके परिवार पर सदैव है।
ॐ शांति!
हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे.
नियति के आगे किसी की नहीं चली है,
इस बार उसने एक दिव्यात्मा को अपने चरण में शरण दी है,
उस दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्राप्त हो।
हम नहीं जानते कि आपके दर्द को कैसे
ठीक किया जाए लेकिन काश हम ऐसा कर पाते।
हमारी सबसे ईमानदार संवेदना।
यह खबर सुनने के लिए वास्तव में चौंकाने वाली है
मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं
आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले ।
हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया
अंकलजी के जाने का दुःख जितना आपको है
उतना शायद ही किसी को हो
पर दुःख की इस घड़ी में
आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं
हम सब आपके साथ हैं .
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा
यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं..
कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए
रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं
मुझे बहुत ही दुःख महसूस हुआ है
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें
हम आपके कठिन समय में आपके लिए प्रार्थना करते हैं
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें
इस घटना के बारे में जानना हमारे लिए बेहद दुखी है,
भगवान् आपको साहस प्रदान करे