Top Driver Status in Hindi

धीरे चल ओ तेज़ कार चलाने वाले
बहुत दूर चले गए जल्दी में रहने वाले

****************************

हम थोड़ा नवाब टाइप के हैं शान से चलेंगे
जिसको जल्दी है वो साइड से जा सकते हैं

****************************

सड़क पर जब अपना ट्रक चलता है
शान से और बेधड़क चलता है

****************************

अगर है अपने परिवार से प्यार तो
सीमा से ऊपर ना हो गाड़ी की रफ़्तार

****************************

ट्रक ड्राइवरों की न जाने कैसी ख़ुदा तुने किस्मत लिखी
अपनों से दूरी और ट्रक चलाना मजबूरी लिखी

****************************

गाड़ी के सहारे अपनी फैमिली पल रही है
यारों देखो नज़र मत लगाना
लोन पर अपनी गाड़ी चल रही है

****************************

ट्रक चलाने वाला बहुत दिलदार होता है
उसे अपने सफर से बहुत प्यार होता है

****************************

मालिक की गाड़ी ड्राईवर का पसीना,
चलती है रोड़ पर बनकर हसीना.

****************************

सरकार के नियम को नही करता हूँ भंग,
शेरो वाली मूछ रखता हूँ, मैं ड्राईवर हूँ दबंग.

****************************

दुनिया जलती है तो जलने दे,
यह प्रेम की गाड़ी चलने दे.

Back to top button