8 साल की गुंजन सिन्हा ने जीती झलक दिखला जा 10 की ट्रॉफी

झलक दिखला जा 10 की ट्रॉफी शो की कंटेस्टेंट गुंजन सिन्हा ने अपने नाम कर ली है।

गुंजन को सब “छोटा पैकेट बड़ा धमाका” बोलते हैं। 

गुंजन ने यह ट्रॉफी महज 8 साल की उम्र में जीती है।

गुंजन सिन्हा ने सेकेंड रनर-अप रहीं रुबीना दिलैक और फर्स्ट रनर-अप फैसल शेख को भी पीछे छोड़ दिया।

गुंजन असम के गुवाहाटी की रहने वाली हैं और उनके पिता एक पुलिस ऑफिसर हैं।

झलक दिखला जा के पहले गुंजन डांस दीवाने सीजन 3 का हिस्सा रह चुकीं हैं।