Best Mahakal Attitude Shayari 2022 in Hindi

वो दे तो मर्जी उसकी ना दे तो कोई मलाल नहीं महादेव का फैसला है उस पर कोई सवाल नहीं ‌‌

“जिन्दगी जीते है हम शान से, तभी तो दुश्मन जलते है हमारे नाम से” जय श्री महाकाल

उसने कहा मेरे पास पैसा है, गाड़ी है, बंगला है, फिगर है, तुम्हारे पास क्या है? मैंने कहा मेरे पास महाकाल का साथ है।

शतरंज की चालो का ख़ौफ़ उन्हें होता है जो सियासत करते हैं हम तो महादेव के भक्त है ना हार की फ़िकर ना जीत का जिकर

जीवन के समुन्द्र में तूफ़ान भी आते है जो भोले के सहारे हैं उन्हें वो ही बचाते हैं हर हर महादेव ” भोलेनाथ “।

राजनीति नही, दिलो पर राज करने की इच्छा हैं, यही मेरे गुरू बाबा महाकाल की शिक्षा हैं।