मिस्टर 360 Suryakumar Yadav का डाइट प्लान आया सामने
सूर्यकुमार याद व ने ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप में धूम मचा रखा है।
सूर्या डाइट में ऐसा क्या लेते हैं जिसकी वजह से इतने अजीबो गरीब छक्के जड़ते हैं।
सूर्या डाइट में चीट मील्स को दूर रखते हैं और कार्बोहाइड्रेट भी कम लेते हैं।
सूर्यकुमार के खान-पान में वसा जैसे बादाम आदि और ओमेगा थ्री शामिल होता है।
सूर्या डाइट में अंडे, मीट, मछली, डेरी से काफी प्रोटीन और सब्जियां लेते हैं।
सूर्या ताकत बढ़ाने के लिए कैफीन का इस्तेमाल करते है।
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...