सर्दियों में बढ़ी हुई पेट की चर्बी कम करने के अचूक उपाय

सुबह उठकर अगर आप अपनी डाइट में गर्म पानी का इस्तेमाल करें तो वजन बढ़ने से रोका जा सकता है।

योग और एक्सरसाइज न करने के कारण बढ़ता है सर्दियों में वजन

सुबह के नाश्ते से हमारे शरीर पर काफी प्रभाव पड़ता है इसलिए सुबह का नाश्ता हेल्दी होना चाहिए। 

सर्दी में वजन का बढ़ना अधिक चाय, कॉफी पीने के कारण

सर्दियों में भूख लगने पर ही खाएं, नहीं बढ़ेगा वजन

सर्दी में वजन घटाने के लिए एक ही जगह अधिक देर न बैठें 

जो व्यक्ति तनाव में रहता है, उसका वजन अन्य लोगों की तुलना में अधिक हो सकता है.

मोटे होने का लक्षण (Obesity Symptoms) किसी व्यक्ति का उचित वजन कितना होना चाहिए, यह बी.एम.आई. पर निर्भर करता है। बी.एम.आई. दो बातों पर निर्भर करती हैः- कद वजन आप बीएमआई से अपने वजन की जांच कर सकते हैं। बी.एम.आई. का यह फार्मूला होता है- वजन (कि.ग्रा. में)/कद (मीटर में )2। अगर आपकी बीएमआई 18.5 से कम है तो आप अंडरवेट माने जाएंगे। अगर आपकी बीएमआई 18.5 से 24.9 के बीच है तो आपका वजन सामान्य माना जाएगा। इसी तरह 25 से 029.9 तक की बी.एम.आई. होने पर ओवरवेट माना जाता है। 30 से ज्यादा की बी.एम.आई. होने पर ओबीज या मोटापा कहलाता है। गर्भावस्था के दौरान बी.एम.आई. की सीमा लागू नहीं होती है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे  9782611013